सभी खबरें

बड़वानी :आबकारी विभाग ने की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही

आबकारी विभाग ने की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही


 बड़वानी से हेमंत नागझीरीया की रिपोर्ट
बड़वानी: 08 जनवरी/कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तथा श्री किषनसिंह मुजाल्दे, जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में  आबकारी अपराध नियंत्रण बल द्वारा बुधवार को आबकारी वृत-अंजड़ क्षैत्र के ग्राम-अंजड़(नवलपुरा), गायबेड़ा, बड़दा बसाहट, गोलाटा, हरिबड़, सुराणा, मण्डवाड़ा एवं हरणगाँव में दबिश देकर 90 लीटर महुआ निर्मित हाथभट्टी मदिरा एवं 2500 लीटर महुआ लहान जप्त किया गया।

म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत् कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध कर 08 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।  जप्त मदिरा एवं सामग्री की अनुमानित कीमत 130400/- रू. (अक्षरी-एक लाख तीस हजार चार सौ रूपये मात्र)।    

        उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री जी.एस. धुंध, सुश्री ममता भवेल, आबकारी उपनिरीक्षक श्री भेरूसिंह जमरा, श्री कमलकांत शर्मा, प्रधान आरक्षक श्री दिलीप जायसवाल, आरक्षक श्री हुकमचंद पाटीदार, श्री रमेश जारोया, श्री इरफान अली का सरहानीय योगदान रहा।

 बड़वानी से हेमंत नागझीरीया की रिपोर्ट  ” द लोकनीति”के लिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button