विंडीज के सामने कोहली का बल्ला शांत रहा, 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए
- लोकेश राहुल 6,
- विराट कोहली 4
- रोहित शर्मा 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए
- ऋषभ पंत 71 रन
- श्रेयस अय्यर 70 रन
- भारत के लिए शिवम दुबे ने वनडे में डेब्यू किया, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में अर्धशतक लगाया था
- भारत 45 ओवर में 5 विकेट खो कर 249 रन बना लिए है
भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ख़राब शुरुआत से 25 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे| पारी का 6 ठा ओवर कॉटरेल (cottrell ) लेकर आए हुए भारत के कप्तान कोहली के साथ राहुल को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिए | उसके बाद युवा बल्लेबाज पंत और अय्यर ने पारी को सँभालते हुए खेल को आगे तक ले गए| ऋषभ पंत 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे इन्होने 69 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। पंत ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक भी लगाया।
श्रेयस अय्यर भी 70 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर का पांचवां अर्धशतक है। उन्होंने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की रोहित ने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक भारत 47 ओवर के खेल में 5 विकेट खो कर 268 रन बना लिए है| रविंद्र जडेजा 21 रन के साथ केदार जादव 40 रन बनाकर खेल रहे हैं
शिवम दुबे का वनडे में डेब्यू
शिवम दुबे ने वनडे में डेब्यू किया। टीम इंडिया के अंतिम एकादश में मनीष पांडेय, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को शामिल नहीं किया गया।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 9 सीरीज में एक बार भी नहीं हारी है |
भारत-विंडीज के बीच पिछले 13 साल में 9 सीरीज खेले गए। जिसमे सभी जीत टीम इंडिया के नाम रहा है । 2006 के बाद से दोनों देशों के बीच 39 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 23 जीते, 10 में हार मिली। जबकि 6 मैच बेनतीजा रहे। इसी साल अगस्त में भारत ने विंडीज को उसी के घर में 2-0 से शिकस्त दी थी। हाल ही में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी है।