सीएम गहलोत बोले- हमारा मुकाबला भाजपा से नहीं…ED, CBI और इनकम टैक्स से है

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार का दौर शुरू कर दिया है। इसी बीच सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि, हमारा मुकाबला BJP से नहीं ED, CBI और इनकम टैक्स से है।
सीएम गहलोत ने कहा कि, बीजेपी CBI, ED, इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर विरोधियों को दबाने का काम कर रही है। देश में भाजपा की ओर से संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सीएम गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि हमारा मुकाबला BJP से नहीं…ED, CBI और इनकम टैक्स से है।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, केंद्र सरकार ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर पा रही है। हम राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए केंद्र सरकार के पीछे पड़े हैं। पानी का मंत्री भी राजस्थान से है, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ।
सीएम गहलोत ने OPS गारंटी को लेकर कहा कि, भारत सरकार हमारी बात नहीं मान रही, इसलिए OPS को लेकर हम कानून लाएंगे, फिर इस OPS के लाभ को कोई बदल नहीं पाएगा।