पॉलिटिकल डोज़

बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले को दी जाएगी फांसी – सीएम शिवराज सिंह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बेटियों और बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी पर लटका दिया जाएगा।

आपको बता दें कि, राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का यह बयान मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में कथित वृद्धि पर विपक्ष द्वारा लगातार चुनावी सभाओं में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद आया है। उन्होंने कहा कि, अगर जरूरत पड़ी तो उनकी संपत्तियों को ढहाने के लिए बुलडोजर भी चलाया जा सकता है।

इससे पहले पीसीसी चीफल कमलनाथ ने उज्जैन में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। कमलनाथ ने दावा किया कि, वर्तमान शासन के तहत राज्य “चौपट प्रदेश” (बर्बाद राज्य) बन गया है। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने भी शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, सीएम शिवराज इस राज्य को बर्बादी की राह पर ले जा रहे हैं। राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button