MP; बीजेपी नेता का बयान- अब लाड़ली बहनों को मिलेंगे एक लाख रुपए महीने!
भैंसदेही। राजनीती में बोलना सबसे बड़ी कला मानी जाती हैं। खास तोर पर नेताओं को बोलने में निपुणता हासिल होती है। जिसके चलते लोग उनके दिवाने हो जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी णता होते हैं जो बोलने में हिचक खाते हैं। पर कुछ बोलते बोलते कुछ और बोल जाते हैं। जिसके चलते उनका काफी मजाक भी बनाया जाता है। ऐसा ही एक मामला बैतूल के भैंसदेही से सामने आया है। जहाँ बीजेपी के एक नेता को माइक मिलते ही वह अपना भाषण तक भूल गए।
दरसल, भैंसदेही में लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में वार्ड नंबर 12 के बीजेपी पार्षद सुजित सिंह ठाकुर को जब माइक मिला तो उन्होंने उत्साहित होकर लाड़ली बहनों को एक लाख रुपए महीने मिलने की बात कह डाली। जबकि मंच पर 1000 रुपए लाडली बहना को प्रतिमाह देने का
बोर्ड भी लगा हुआ था। लेकिन उत्साह में वह 1000 की जगह 100000 रुपए बोलते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने आम लोगों के लिए एक नौकरी विभाग का अलग ही गठन कर डाला। उनका उद्बोधन इतना सुपरफास्ट था कि वह क्या कहना चाह रहे हैं किसी के समझ के बाहर था। अब आप ऐसे पार्षद को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी को डुबाने में इनके बड़ बोलेपन का एक अहम रोल अदा हो सकता है।
वरिष्ठ नेताओं ने दी हिदायत
कार्यक्रम के समापन के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीजेपी पार्षद सुजित सिंह ठाकुर को हिदायत भी दी कि जब आपको योजना के बारे में जानकारी नहीं थी तो माइक पर बेवजह कुछ भी नहीं बोलना चाहिए था। लेकिन पार्षद उनसे भी अकड़ दिखाते हुए नजर आए।