MP में शराब तस्करों का नया कारनामा: घोड़े को बनाया अपना साथी; और करदी 60 लीटर कच्ची शराब की तस्करी

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शराब तस्करी करने का नया तरीका देखने को मिला है, जहां घोड़ों की पीठ पर शराब की बोतलें लादकर शराब तस्करी की जा रही थी। रविवार को पुलिस ने घोड़े से शराब तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा हैं। बता दे कि शराब तस्करी के लिए घोड़ों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। आरोपी घोड़े की पीठ पर टायर-ट्यूब में अवैध कच्ची शराब भरकर कच्ची शराब की तस्करी करता था। ये घोड़े पुलिस को देखते ही जमीन पर लेट जाते थे।
मुलताई थाना पुलिस ने घोड़ों के पीठ पर शराब की बोतलें लादकर एक गांव से दूसरे गांव तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रभातपट्टन निवासी अंकुश बंजारे को घोड़े की पीठ पर बोरी में टायर ट्यूब में कच्ची शराब लाते हुए पकड़ा।
तस्कर घोड़े पर बैठकर प्रभात पट्टन की ओर आ रहा था। इस दौरान पुलिस ने कच्ची महुआ शराब के साथ उसे धर दबोचा। आरोपी के पास 60 लीटर अवैधर शराब और एक घोड़ा जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।