कल परसो में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन हम डरने वाले नहीं है : मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए है। उनके घर पर सीबीआई की छापेमारी में भी हुई है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है की अब ED भी छापेमार कार्यवाई कर सकती है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया का इस मामलें में बड़ा बयान सामने आया है।
मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि आज कल परसो में मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे। हम भगत सिंह के फालोअर हैं, हम डरने वाले नहीं है, हमको नहीं तोड़ पाओगे। हम देश के लिए जान भी कुर्बान करेंगे, लाखों बच्चों का भविष्य संवारना बंद नही करेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा की ‘मैंने करप्शन नहीं किया। मैं शिक्षा मंत्री हूं अरविंद का… इसलिए ये साजिश रची है। 2-4 दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे।
इस दौराब मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता के चलते ये छापे करवाए गए हैं। ‘मुद्दा घोटाल है ही नहीं, इनकी परेशानी है अरविंद केजरीवाल। अरविंद की ताकत है कि वो कट्टर ईमानदार हैं। काम करने और करवाना आता है। केजरीवाल 24 घंटे देश के लिए सोचते हैं, मोदी 24 घंटे ये सोचते हैं, कौन से राज्य में किसकी सरकार है, उसको कैसे गिरा दिया जाए।
उन्होंने कहा की जिस तरह से पूरे देश में काम करने वाले ईमानदार नेता के रूप मे पहचान बना रहे हैं। पंजाब के बाद उन्हें राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है। ये पूरी कार्रवाई इसलिए हो रही है क्योंकि वो अरविंद को रोकना चाहते हैं। ‘अरविंद और मोदीजी में यही फर्क है। अरविंद अच्छे काम करने वालों से प्रेरणा लेते हैं। मोदी जी उसके काम को रोकना चाहते हैं। सीबीआई का डर दिखाकर रोकना चाहते हैं