ग्लोबल गूंजताज़ा खबरेंसभी खबरें
श्रीलंका : इनको बनाया गया कार्यवाहक राष्ट्रपति, पूर्व पीएम ने की आपातकाल की घोषणा
श्रीलंका : राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़ते ही देश की राजधानी कोलंबो के हालात बेकाबू हो गए है। भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गये हैं और संसद एवं पीएम आवास की तरफ मार्च कर रहे है। सड़कों पर पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए है।
वहीं, गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़कर जाने के बाद रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया है। इस दौरान कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते ही पूर्व पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गोटबाया बिना इस्तीफा दिए ही मालदीव्स के लिए निकल गए है। गोटबाया अपनी आखिरी मंजिल पर पहुंचने के बाद ही राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे। अभी तक कुछ भी साफ़ नहीं है, लेकिन वह मालदीव से साउथ एशिया के किसी देश में जाएंगे।
मिली जानकारी प्रदर्शनकारी ना ही तो प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और ना ही स्पीकर अभयवर्धने को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते है।