फिर शुरू हो गई ऑटो की धमाचौकड़ी, मार्ग में दुर्घटना का खतरा बढ़ा
सिहोराः- अनु विभाग मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्र को जाने वाले यात्री बस मार्गों में ऑटो की धमाचौकड़ी एक बार फिर से शुरू हो गई है निजी यात्री बस संचालक संघ ने एसडीओपी को शिकायत देकर यात्री बस मार्ग में परिचालित ऑटो में तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है निजी यात्री बस संचालक संघ के अनुरुद्ध जयसवाल ने एसडीओपी प्रभात शुक्ला को शिकायत दी मौके पर सतीश जयसवाल बंटी अग्रवाल मनीष जयसवाल चमन पटेल उपस्थित थे शिकायत में बताया गया कि सिहोरा मझौली मझगवां गोसलपुर बहोरीबंद निजी यात्री बस मार्ग हैं इन मार्गों में ऑटो वालों ने कब्जा जमा लिया ऑटो वाले सिहोरा खितौला बस स्टैंड में अतिक्रमण कर अपना ऑटो खड़ा करते हैं और संबंधित मार्ग में जाने वाले यात्री को गंतव्य स्थान जाने का कम किराया का लोभ दिखा कर बैठ आते हैं बताया जाता है कि ऑटो वाले मार्ग में ज्यादा चक्कर लगाने के फेर में फर्राटे भर्ती हैं इससे तिपहिया वाहन के अनियंत्रित होकर उसके पलट जाने का खतरा बना रहता है