सभी खबरें
ट्विटर पर ट्रेंडिंग #ReleaseAlisohrab पर अभी तक 50 हज़ार से बार ट्वीट करा गया है,जानिए क्या है कारण
ट्विटर पर ट्रेंडिंग #ReleaseAlisohrab पर अभी तक 50 हज़ार से ज्यादा बार ट्वीट करा गया है, आखिर यह अली सोहराब है, कौन और क्यों हुए यह गिरफ्तार? आइये जानते हैं |
- अली सोहराब एक सांप्रदायिक सोच के व्यक्ति हैं जो की UAE में रहते हैं लेकिन इनका भारत आना जाना लगा रहता है,
- वह एक ट्विटर के स्टार हैं जो की अपने भड़काऊवादी एवं आपत्तिजनक बयानों के लिए काफी चर्चा में बने रहते हैं |
- हिंदू महासभा के संस्थापक कमलेश तिवारी की हत्या के बाद दमनकारी पोस्ट अपलोड करने के लिए लखनऊ के हजरतगंज कोतवाल में सोहराब के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
- दिल्ली पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में, उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोहराब को गिरफ्तार किया और उसे ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद लखनऊ ले जाया जा रहा है।
आइये जानते हैं कौन कौन सी धाराएं लगी है अली सोहराब पे :
295a – किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थान को क्षति करना या अपवित्र करना |
295b
66 – जुर्माना न देने के कारण कारावास का विवरण |
67 – जुर्माने का भुगतान न करने पर कारावास जबकि जुर्माने से ही भुगतान हो पाए।
समाज में बहुत से ऐसे अराजकता फैलाने वाले लोग हैं लेकिन हमको किसी से भी प्रभावित नहीं होना चाहिए और समाज में एकता एवं शान्ति बनायी रखनी चाहिए |
ऐसी ही ख़बरों के लिए बने रहिये द लोकनीति के साथ |