सभी खबरें
बढ़ते Corona मामलों के बीच मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान…
भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 1577 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5044 पहुंच गई है। इंदौर और भोपाल की स्थिति विस्फोटक है।
वहीं, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री सारंग ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वैक्सिनेशन का असर दिख रहा है। अधिकतर केस एसिम्प्टोमैटिक हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारी कर ली गई हैं। ऑक्सीजन का प्रबंध हर स्तर पर कर लिया गया है। एक महीने की दवाई प्रिक्योर कर ली हैं।