सभी खबरें

अब whatsapp ने अपनाया snapchat का ये फीचर , देखते ही डिलीट होगा फोटो 

 

WhatsApp ने इस बार अपने यूजर्स के लिए View Once Photos and Videos फीचर पेश किया गया है. इस फीचर को फोटो और वीडियो के लिए खास तौर पर पेश किया है, जिसका कम्पेरिजन Disappearing फीचर के साथ किया जा रहा है | धीरे-धीरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप ने अपने सभी फीचर्स को लॉन्च कर दिया है. इसके सारे फीचर्स होने के साथ अब चैटिंग का अंदाज काफी इंट्रस्टिंग हो गया है. हाल ही में कंपनी ने एक स्पेशल फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स के मतलब का है | 

कंपनी ने ऑफिशियली व्यू वंस (View Once) फीचर को लॉन्च कर दिया है. (View once Feature ko kaise karein istemal) इस फीचर को आप काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके आपको कोई भी ट्रिक इस्तेमाल नहीं करनी है. बता दें View Once फीचर की खासियत है कि यदि आप एक बार फोटो और वीडियो देख लेते हैं तो वह अपने आप डिलीट हो जाएंगे. (Whatsapp ka View once Feature launch) ठीक ऐसा ही फीचर इंस्टाग्राम ने काफी समय पहले लॉन्च कर दिया था,  और बता दे की snapchat पर भी यह feature काफी पहले से लॉंच हो चुका था  , और यूजर्स इस feature का इस्तेमाल  करते आ रहे हैं  | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button