सभी खबरें

चयनित शिक्षकों की ज्वाइनिंग के लिए, सरकार को करना होगा इतने करोड़ का खर्च? 

मध्यप्रदेश:- राज्य सरकार 2018 में चयनित लगभग 20 से 25 हजार शिक्षकों की जल्द ही ज्वाइनिंग करवाने जा रही है| वित्त विभाग ने शिक्षकों के वेतन पर 750 करोड़ का खर्च आने का अनुमान लगाया है| बता दें की स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी इसके संकेत दिए हैं कि शिक्षकों की जल्दी ही ज्वाइनिंग करवाई जाएगी| तो वहीँ 26 फीसदी ओबीसी के आरक्षण का मामला कोर्ट में है| इस पर सरकार ने मजबूती से अपना पक्ष रखा है| कोर्ट के फैसले के अनुसार शिक्षकों की ज्वाइनिंग करवाई जाएगी| 
प्रदेश सरकार का कहना है की पिछले वित्तीय वर्ष में कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार की वित्तीय स्तिथि ठीक नहीं नहीं थी, जिससे इन शिक्षकों की ज्वाइनिंग के बाद आने वाला वित्तीय भार था| इस वजह से ज्वाइनिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ती गई| सरकार ने तीन महीनों का बजट भी रिलीज़ कर दिया है, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के जुलाई-अगस्त और सितंबर के खर्चो के लिए 661 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है| 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button