MP सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक इसको किया प्रतिबंधित, आदेश जारी
मध्यप्रदेश/भोपाल : 15 जून को मध्य प्रदेश की सीमावर्ती राज्यों के साथ परिवहन पर लगाई गई पाबंदी को सरकार ने हटा लिया था। लेकिन महाराष्ट्र के साथ प्रदेश का आवागमन बंद रखा गया था, जिसे फिर बढ़ा दिया गया हैं।
बता दें कि पिछले तीन महीने से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से यात्री बसों के आवागमन पर लगी पाबंदी को कुछ दिन पहले ही सरकार ने हटा लिया था। लेकिन सरकार ने एक बार फिर मंगलवार को महाराष्ट्र के साथ प्रदेश का आवागमन को और आगे बढ़ा दिया हैं।
परिवहन मंत्री के निर्देश पर इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य के लिए परिवहन विभाग ने आदेश जारी किए गए हैं। जिसके बाद सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मप्र अरविंद सक्सेना ने मंगलवार 22 जून को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश तथा इस राज्य के यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश 22 जून से बढ़ाकर 30 जून तक प्रतिबंधित किया गया हैं।
गौरतलब है कि राज्य के सभी जिलों में संक्रमण कम हो गया है पर महाराष्ट्र में अभी मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र राज्य से यात्रियों के आने के कारण अनियंत्रित भीड़ से पुनः प्रदेश में संक्रमण बढ़ सकता हैं। इसी को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया हैं।