सभी खबरें

जबलपुर : "अपनी उम्र में आज तक ऐसा भ्रष्ट आरटीओ अफसर नहीं देखा" : बब्बू

जबलपुर : “अपनी उम्र में आज तक ऐसा भ्रष्ट आरटीओ अफसर नहीं देखा” : बब्बू 

  •  पूर्व मंत्री ने लगाए संतोष पाल पर गंभीर आरोप
  •  मांगों को लेकर आरटीओ के कार्यालय प्रांगण में बब्बू ने शुक्रवार दिया धरना 

 द लोकनीति डेस्क जबलपुर से तरुण मिश्र की रिपोर्ट 
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) प्रमुख पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। बब्बू ने कहा कि मैंने अपनी पूरी उम्र में अब तक ऐसा भ्रष्ट आरटीओ अफसर नहीं देखा। आरटीओ प्रमुख संतोष पाल के खिलाफ 28  सूत्रीय मांगों को लेकर परिवहन अधिकारी के कार्यालय प्रांगण में बब्बू ने शुक्रवार को धरना दिया। भाजपा नेता ने पाल की संपत्ति और उनकी कार्यप्रणाली की जांच कराने की मांग की है। बब्बू के धरना प्रदर्शन के दौरान आरटीओ कार्यालय में तब विवाद तब बढ़ गया जब संतोष पाल की पत्नी जो आरटीओ में कर्मचारी भी हैं, बब्बू से झगडऩे पहुंच गईं। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।
बब्बू ने बताया कि पाल एससी-एसटी एक्ट लगाकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पाल ने कई लोगों को जेल भिजवाया है। बब्बू ने कहा कि संतोष पाल की सारी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। 


वसूली करता है होमगार्ड का निकाला गया सिपाही
पूर्व भाजपा विधायक बब्बू ने कहा कि  आरटीओ अधिकारी पाल होमगार्ड से निष्कासित सिपाही से वसूली करा रहे हैं। सिपाही आरटीओ के नाम की पट्टी लगी गाड़ी में सफर करता है। बब्बू ने कहा कि जब उसे सस्पेंड कर दिया गया है तो वह वर्दी लगाकर कैसे आरटीओ पहुंच रहा है।
नागपुर, रायपुर मार्ग पर अवैध वसूली
आरटीओ के नाम पर नागपुर, रायपुर, कटनी, सागर आदि हाइवे पर अवैध वसूली की जा रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पंजाब के ट्रक ड्राइवर के वीडियो के चर्चे पूरे शहर में हैं। ट्रक ड्राइवर खुलेआम पुलिसकर्मी और आरटीओ के कथित अधिकारी-कर्मचारियों को पैसे देने से इनकार कर रहा है। ड्राइवर ने इस कर्मचारियों को बिना किसी डर के गाली भी दीं और फोन लगाकर किसी को बुलाने की बात कही।


 इनका  कहना 
भाजपा के नेता बब्बू अपने समर्थकों के साथ आरटीओ पहुंचे थे। उनके समर्थकोंने कई कर्मचारियों को डराया और धमकाया। इन लोगों ने हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मामले की शिकायत थाने में की गई है।
संतोष पाल, आरटीओ, प्रमुख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button