दमोह : मुंबई में गिरफ्तारी दमोह में हुआ विरोध, -पत्रकार अर्नब गोस्वामी मामला
मुंबई में गिरफ्तारी दमोह में हुआ विरोध,
-पत्रकार अर्नब गोस्वामी मामला
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट : – न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत के डायरेक्टर और पत्रकार अर्नब गोस्वामी की मुंबई में हुई गिरफ्तारी के विरोध में आज पत्रकारों ने ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। तो दूसरी ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं विभिन्न हिंदू संगठनों ने महाराष्ट्र के सीएम का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
रिपब्लिक भारत के डायरेक्टर और पत्रकार अर्नब गोस्वामी की कल मुंबई में हुई गिरफ्तारी के विरोध का असर आज दमोह में भी देखने को मिला। आज दोपहर युवा पत्रकार कल्याण संघ के बैनर तले पत्रकारों ने एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में कल्याण संघ के अध्यक्ष संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पूरी तरह असंवैधानिक है। जिस मामले को पूर्व में बंद किया जा चुका था उस मामले को बिना अदालत की अनुमति लिए खोल दिया गया तथा गलत तरीके से गोस्वामी की गिरफ्तारी की गई है। न केवल पत्रकार गोस्वामी की गिरफ्तारी की गई बल्कि उनके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार भी किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मुंबई पुलिस द्वारा जो क्रूरता की गई है। इस मामले में हस्तक्षेप कर महाराष्ट्र सरकार पर कार्यवाही की जाए तथा पत्रकार अर्नब गोस्वामी को रिहा किया जाए। वहीं दूसरी ओर इसी मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा, बजरंग दल एवं अन्य हिंदू संगठनों ने भी अलग-अलग पुतला दहन किए। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज शाम अंबेडकर चौक पर महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर नारेबाजी की। कार्यकर्ता अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। उन्होंने अर्नब गोस्वामी को रिहा करो, लोकतंत्र की रक्षा करो, महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करो, आदि तरह-तरह के नारे लगाए । इस मौके पर युवा मोर्चा के अनुपम सोनी, मोंटी रैकवार, चंद्रशेखर उपाध्याय, श्याम दुबे, हरी रजक, संजय गौतम, भरत यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।