NH -30 Highway overbridge(घाट सिमरिया) में सड़कों के बीच गहरी व चौड़ी दरारे,चलते चलते बहक जाते हैं वाहन
NH -30 Highway overbridge(घाट सिमरिया) में सड़कों के बीच गहरी व चौड़ी दरारे,चलते चलते बहक जाते हैं वाहन
- एल एंड टी कंपनी ने बनाया था पुल ,गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल ,भारी गोलमाल की आशंका
- पुल से तेज रफ़्तार में निकलते है देश भर के बड़े वाहन
- दरार से चलते चलते बहक जाते हैं वाहन,हादसों का बना है केंद्र
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 हाईवे फोरलेन जबलपुर कटनी सड़क मार्ग पर गाँधीग्राम कुसनेर के आगे कारीवाह ग्राम के पास हाईवे का ओवरब्रिज बना हुआ है। इस ओवरब्रिज की सड़कों के बीच में गहरी वा चौड़ी दरारें वाहनों के लिए दुर्घटना का सबब बनी हुई
सड़को के बीच पर 4 इंच का गेप व लम्बी दरारें — हाईवे की इस फोरलेन सड़क पर दो सड़कों के बीच पर 4 इंच का गेप है व लम्बी दरारें हैं।सड़क मार्ग से सामने से ट्रक या डंपर के आने पर कार-बाइक के पहिए सड़क से उतर कर बहक जाते हैं या चलते चलते वाहनों से टकरा जाते हैं। गाड़ी को दोबारा सड़क पर लाया जाता है तो कार के टायर में कट लगता है और दोपहिया सवार गिर जाते हैं।
गुणवत्ता पर सवाल,डामर जैसे काले रंग से पोतकर छुपा रहे--खास बात यह है कि इनको बने अभी लगभग 1 साल भी नही हुआ है। ऐसे में सड़कों के बीच चौड़ी व गहरी दरारें कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका भी बनी हुई है। मौके पर सड़क को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सड़कों के बीच ओवर ब्रिज पर पिछले काफी माहों से दो सड़कों के बीच गहरी दरारें आना शुरू हो चुकी थी। जिस पर काला डामर जैसे रंग से पुताई करके दुरस्तीकरण से बचने का प्रयास किया गया है।किन्तु सड़क पर अब गेफ बढ़ जाने से अर्थात गहरे व लंबे गेफ से बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।जबकि हाईवे मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मालवाहक, सवारी वाहनों का आवागमन होता है।