हाथरस के बाद जबलपुर में दिल झकझोर देने वाला अपराध, सो रही 2 साल की मासूम के साथ रेप और हत्या
हाथरस के बाद जबलपुर में दिल झकझोर देने वाला अपराध, सो रही 2 साल की मासूम के साथ रेप और हत्या
जबलपुर / गरिमा श्रीवास्तव:- हाथरस के बाद जबलपुर में दिल झकझोर देने वाला अपराध सामने आया है जहां पर घर मे सो रही 2 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के बाद रेप और हत्या कर दी गई.
जनता के बीच आक्रोश फैल गया है. कांग्रेस इसका जिम्मेदार भाजपा सरकार को ठहरा रही है.
विवेक तंखा ने कहा कि आरोपियों को कठोरतम सज़ा दी जानी चाहिए लेकिन सरकार बताए कैसे बचाएं अपनी बच्चियां.? कहाँ है सरकार ? कहाँ है कानून व्यवस्था ? ये भाजपा का रामराज है या जंगलराज ?
https://twitter.com/VTankha/status/1311614044957155333?s=19
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो भी घटनाएं घट रही है उसके जिम्मेदार शिवराज सिंह चौहान की सरकार है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी ट्वीट कर सरकार का घेराव किया है,
ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में-
—घर मे सो रही 2 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर रेप और हत्या..!
“शवराज चरम पर है”