बड़वानी : चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का मुख्यमंत्री चैहान ने किया सम्मान
चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का मुख्यमंत्री चैहान ने किया सम्मान
भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले मे भी लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने, विगत 6 माह से अपनी जान जोखिम मे डालकर दूसरो की जिंदगी बचाने वाले चिकित्सा क्षेत्र के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, नसिंग स्टाफ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सफाई कर्मियों का भोपाल मे सोमवार को मिंटो हाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि जब तक कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन की खोज नही हो पाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है इसी के सहारे अपना बचाव करे। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभूराम चैधरी, अपर मुख्य सचिव सुलेमान खान, आयुक्त चिकित्सा निशांत बडबडे तथा संजय गोयल उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चैहान ने कहा कि मानवता के इतिहास में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चिकित्सा से जुडे क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों ने जो त्याग दिखाया है, वह मानवता के इतिहास में अभूतपूर्व कार्य है। दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम मे डालने वाले लोगों के साहस एवं समर्पण के लिए यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सागर, भिण्ड, इंदौर, जबलपुर के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा डेटा मैनेजरों से उनके अनुभव शेयर किए तथा उनके साहसिक कार्य एवं त्याग हेतु प्रदेश की जनता एवं प्रदेश सरकार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बड़वानी एनआईसी एवं कलेक्टरेट सभागृह में मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया जिसे कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, सिविल सर्जन डाॅ. आरसी चोयल, के साथ-साथ अन्य जिला अधिकारियो, चिकित्सकों, एएनएम ने देखा एवं सुना।