यहाँ के व्यापारी संघ ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय , कोरोना चेन तोड़ने के लिए तीन दिन बाजार रखेंगे बंद
मुकादमगंज व्यापारी संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आज से तीन दिन 13, 14, 15 सितंबर को प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखेंगे जबलपुर से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : – कोरोना(Corona )वायरस शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर का अब ऐसा कोई कोना नहीं बचा है जहां की कोविड -19(Covid-19) वायरस ने हमला न किया हो।अब इसकी चेन लगातार लंबी होती जा रही है, जिसको तोड़ने का बीड़ा अब व्यापारियों ने खुद लिया है। मुकादमगंज व्यापारी संघ ने अब सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आज से 3 दिन 13, 14,व 15 सितंबर को वे अपनी-अपनी दुकाने व प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखेंगे।अब गलगला, गुरंदी और मुकादमगंज बाजार भी बंद रखा जाएगा।
संघ के अध्यक्ष भीमलाल गुप्ता ने कहा कि बीते 15 दिनों में कोरोना से संघ के 5 सदस्यों की असमय मौत हो गई। लगभग 50 व्यक्ति क्वारंटाइन व आइसोलेट हैं। इस स्थिति को देखते हुए व्यापारी संघ ने 3 दिनो के लिए स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया है। इससे मुकादमगंज बाजार की करीब 250 से 300 दुकानें बंद रहेंगी। व्यापारी संघ ने प्रशासन से मांग की है कि बंद के दौरान मुकादमगंज की सभी दुकानों को सैनिटाइज कराएं ताकि कोरोना की चेन टूट सके।