सभी खबरें

चंबल सीट पर उपचुनाव, इसीलिए लग रहे हैं सरकार के दौरे! सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस की सत्ता में "कमलनाथ" बन गए थे "बोरानाथ"

चंबल सीट पर उपचुनाव, इसीलिए लग रहे हैं सरकार के दौरे! नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ” कांग्रेस करती है बदले की राजनीति और भाजपा करती है बदलाव की राजनीति”

 ग्वालियर/गरिमा श्रीवास्तव:-  मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पूरी तरह से जनता का वोट बटोरने में जुट गई है. इसी बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिमनी पहुंचे. 

 ग्वालियर चंबल की जनता को लुभाने की पूरी तैयारी:- 

 बता दें कि ग्वालियर-चंबल की सबसे ज्यादा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसके लिए अब भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से तैयारियां बना ली है. दोनों ही पार्टी ने जनता को लुभाने का सिलसिला शुरू कर दिया है. कभी धर्म के नाम पर तो कभी किसी और चीज को लेकर कांग्रेस और भाजपा जनता का ध्यान आकर्षित करने में जुटी हुई है. 

 इन के प्रचार प्रसार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जिया उड़ीं. दिमनी पहुंचने के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 80 करोड़ के कामों का शिलान्यास किया. 

 कांग्रेस करती है बदले की राजनीति, और भाजपा करती है बदलाव की राजनीति :- 

 इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आते ही सबसे पहले गरीबों के हक पर डाका डाला और भाजपा सरकार द्वारा शुरु की गई सारी योजनाओं को बन्द कर दिया।कांग्रेस ने सदैव बदले की राजनीति की और भाजपा ने बदलाव की राजनीति की है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के लाड़ले नेता इसलिये भी कहे जाते हैं क्योंकि वे जनता के हर सुख और दुख में सदैव जनता के बीच ही रहते हैं। 

भाजपा सरकार ने प्रदेश के हर गांव में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की है।  

 सीएम शिवराज ने जनता को दिया वचन:- 

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे भाइयों-बहनों, आपने भाजपा के लिए जो पसीना बहाया है, मैं आपको वचन देता हूं कि मध्यप्रदेश का विकास करके इस कर्जे को उतारुंगा। 

कांग्रेस की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जब भी जनता की मांग लेकर पहुँचते थे कमलनाथ के पास तो उन्हें भगा दिया जाता था। कमलनाथ तो 'बोरानाथ' हो गए थे।

 इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि COVID-19 से निपटने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मेरे बेटे-बेटियों मैंने आपके लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

जल्द ही सरकारी नौकरियों में आपकी भर्ती का काम भी प्रारम्भ है.. 

वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि Kamalnath ने सरकार आने के बाद दिमनी में अपना चेहरा दिखाने तक नहीं आए थे, वहीं जन-जन के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chauhan ने दिमनी में 70.84 करोड़ के विकास कार्य का भूमिपूजन और 21.08 करोड़ रुपये का लोकार्पण आज किया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button