बैतुल : संदिग्ध परीस्थिति में मिला महिला का शव
संदिग्ध परीस्थिति में मिला महिला का शव
बैतुल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट : – बेतुल थाना चिचोली के अंर्तगत दिनांक 28-8- 20 को ग्राम पातरी में एक महिला श्रीमती सुनीता पत्नी भैयालाल इवने आयु 40 वर्ष निवासी पातरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु संबंधी सूचना मिलने पर ग्राम पातरी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण उपरांत देहाती मर्ग नालसी ली गई थी एवं मौके पर एफएसएल अधिकारी एवं एफ एस एल पार्टी को बुलाया गया । घटनास्थल का मुआयना श्री बाथम द्वारा किया गया । पंचनामा उपरांत असल मर्ग 88/ 20 धारा 174 जाफौ दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में रात्रि होने से कल पोस्टमार्टम नहीं हो सका था जो आज पोस्टमार्टम कराया गया डॉक्टर द्वारा महिला की मृत्यु रिबस फ्रेक्चर होने व लिवर पंचर होने के कारण मृत्यु होना शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बताया गया जो अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या किए जाने संबंधी मामला पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवि का अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अज्ञात आरोपी की पतारसी की जा रही है।