सभी खबरें

सिलौंड़ी पंचायत की कारस्तानी उजागर नदारद रहे पंचायतकर्मी, सचिव और रोजगार सहायक गायब

सिलौंड़ी:- पंचायतों का आम जनता के प्रति कितना गैर जिम्मेदाराना रवैया है इस बात का अंदाजा सिलौंड़ी पंचायत को देखकर लगाया जा सकता है,जहां पर अपनी समस्या लेकर काफी लोग उपस्थित रहे लेकिन पंचायत के जिम्मेदार लोग नदारद रहे
सिर्फ कुर्सियां रहीं
लोगों की शिकायत पर जब पंचायत का मुआयना किया गया तो सिर्फ कुर्सियां ही नजर आ रही थी जबकि पंचायत का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा।
घंटों इंतजार करते रहे ग्रामीण
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि वह काफी देर से से यहां उपस्थित हैं और पंचायत अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन घंटा भर बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी नहीं आया।
मज़दूरी छोड़कर लगा रहे पंचायत के चक्कर
गरीब ग्रामीणों ने आगे बताया कि वे मजदूरी छोड़कर राक्षस और आवास की जानकारी हेतु पंचायत का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कई बार पंचायत आने के बाद भी उन्हें अधिकारी नहीं मिल पाते।
7 बार आई लेकिन सचिव साहब नहीं मिले
मौके पर ही उपस्थित एक आक्रोशित महिला ने भास्कर को शिकायत के तौर पर बताया कि वह 7 बार पंचायत आकर अपना काम कराने का प्रयास कर चुकी है लेकिन उसे सचिव साहब एक भी बार भी नहीं मिले और अभी हाल ही में फिर नहीं मिले।
बार बार भटकाता है सहायक सचिव
पंचायत के रवैया से परेशान हो चुके स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें छोटे छोटे से कामों के लिए भी बार-बार भटकाया जाता है और इतनी सारी औपचारिकताएं बता दी जाती हैं जिन्हें पूरा करना काफी कठिन होता है बावजूद उसके हम सब प्रयास करते हैं लेकिन पंचायत में सचिव के ना होने के कारण कागज जमा नहीं हो पाते हैं जिससे कामों में और देरी हो जाती है।
इनका कहना है:-
पंचायत में उपस्थिति होनी चाहिए,मैं दिखवाता हूँ ।
श्री विनोद पांडे
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीमरखेड़ा

“आवास सूची में नाम देखने कई बार आ चुके हैं ना तो सचिव मिले हो ना ही आवास सूची।”
ग्रामीण महिला

संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button