सभी खबरें

जबलपुर : पनागर पुलिस का जुए के पेड़ में छापा, 11 जुआरी गिरफ्तार

51 हजार 520 रूपये जप्त

जबलपुर से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट – पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी पनागर की टीम के द्वारा 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है l 

थाना पनागर में दिनांक 19-07-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कटंगहा कालोनी में रात लगभग 11-15 बजे दबिश दी कालोनी के अंदर रोड किनारे लगे बिजली के खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम पंकज मागवानी निवासी गुरूनानक वार्ड पनागर, प्रशांत दुबे निवासी विनोबाभावे वार्ड पनागर, संदीप कुशवाहा निवासी शिवाजी वार्ड पनागर, लखन रोहरा निवासी सिंधी कालोनी पनागर, अक्षय तिवारी निवासी उमरिया गर्दा, नंदी उर्फ राजेश विश्वकर्मा निवासी विद्यासागर वार्ड पनागर, वासु उर्फ मधु केसरवानी निवासी गल्ला बजार पनागर, संदीप पटैल, रोहित कुशवाहा दोनों निवासी विनोवाभावे वार्ड पनागर, मनीष ठाकुर निवासी जगमोहन वार्ड पनागर, अमितेश तिवारी निवासी जयप्रकाश वार्ड पनागर बताये, जुआरियों  एवं जुआ फड़ से नगदी 51 हजार 520 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- जुआडियो को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी, उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, सउनि आर.एस. पटेल,  रोहणी शुक्ला, आरक्षक देशपाल, रूपेश एवं अंकित की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button