गुना मामले को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार, कही ये बात
गुना मामले को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार, कही ये बात
गुना/गरिमा श्रीवास्तव :- गुना(Guna) मामले को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने ट्वीट कर एमपी सरकार का घेरा है. उन्होंने गुना की घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई ऐसी सोच और अन्याय के खिलाफ है। राहुल गांधी के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है, गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने घटना होते ही कलेक्टर एसपी को बदल दिया है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था का पालन किया जाएगा, कांग्रेस सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था, पर भारतीय जनता पार्टी सरकार में जो भी कानून के खिलाफ जाएगा उस पर कार्रवाई होगी.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Minister Narottam Mishra) ने कहा कि एक टीम भोपाल (Bhopal) से गुना रवाना कर दी गई है, जो इस बात का पता करेगी, के घटना क्यों हुई, कैसे हुई और इसके पीछे कौन दोषी हैं। उन्होंने कहा कि ये मध्यप्रदेश है यहां कानून का राज हैं। पुलिस कानून का पालन कराएगी नहीं तो जो पालन नहीं करेगा उसे जेल भेज देगी।चाहे वह अधिकारी हों या कोई भी हो.