सभी खबरें
मोदी जी,आपने जितना बर्बाद किया है, उतना तो हम अंग्रेज़ी हुकूमत में भी बर्बाद नहीं हुए:-मप्र कांग्रेस
Bhopal Desk:Garima Srivastav
जबसे 109 ट्रेन निजी हाथों में जाने की बात हुई है तभी से लगातार कांग्रेस केंद्र सरकार को घेर रही है. बता दें कि रेल मंत्रालय ने 109 जोड़ी नोटों पर 151 आधुनिक ट्रेनों के जरिए यात्री ट्रेन चलाने के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगा है.. रेल मंत्रालय के इस परियोजना में निजी क्षेत्र का निवेश लगभग 30 हजार करोड़ का होगा….
निजीकरण के इस परियोजना को लेकर कांग्रेस सरकार पर बार-बार शिकंजा कस रही है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए कसा तंज :-
109 ट्रेनें निजी हाथों में जायेगी:
मैं देश नहीं बिकने दूँगा अभियान के तहत जारी देश की बेशक़ीमती सम्पत्तियों की सेल में अब 109 ट्रेनें भी निजी हाथों में जा रही है।
मोदी जी
आपने जितना बर्बाद किया है, उतना तो हम अंग्रेज़ी हुकूमत में भी बर्बाद नहीं हुए