मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड कल 12 बजे घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट , यहां चेक करें
MP Board 10th Result 2020: MP Board बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।
भोपाल/भारती चनपुरिया – : कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश(Madhypradesh) में भी परीक्षाएं और रिजल्ट प्रभावित हुए। अब मध्यप्रदेश बोर्ड ,10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने बताया कि 4 जुलाई 2020 को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।अब बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12 बजे की जाएगी। बोर्ड ने इसे लेकर पहले ही बता दिया था कि 10वीं का मूल्यांकन कार्य पहले ही समाप्त किया जा चुका है, अब 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। MP Board बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड परीक्षाएं कोरोना वायरस लॉकडाउन(Lockdown) के कारण स्थगित करना पड़ी थी।और बाद में 12वीं के शेष बचे 4 पेपर तो आयोजित किए गए लेकिन 10वीं के शेष बचे पेपर रद्द कर दिए। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसी समय ये भी घोषणा की कि 10वीं का रिजल्ट जितने पेपर हुए है उन्हीं के आधार पर जारी किया जाएगा।अब जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई उनमें छात्रों को औसत अंक दिए जाएंगे और किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की बात भी कही थी, अब 4 जुलाई दोपहर 12 बजे रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष 11.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर तो जारी करेगी ,और ये रिजल्ट mpresults.nic.in पर भी जारी किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा और रिजल्ट संबंधी अन्य वेबसाइट पर भी 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।परन्तु विद्यार्थी याद रखें कि अपना रिजल्ट देखने के लिए उन्हें रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। प्रक्रिया इस प्रकार है
-
: अपना 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं
-
: यहां होम पेज पर 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें
-
: नए पेज पर छात्रों को नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी जरूरी डिटेल्स नियत स्थान पर दर्ज करना होगी
-
: जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर 10वीं बोर्ड का रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा
-
: छात्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रति डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं