सभी खबरें

धार : मुखिया की सराहना से प्रसन्न हुई, दीपमाला और पूजा

मुखिया की सराहना से प्रसन्न हुई, दीपमाला और पूजा

 धार से मनीष आमले की रिसोर्ट – :  पीएम किसान योजना के तहत खातों की दुरुस्ती कार्य के बेहतर संपादन के साथ ही सिल सिलेवार जानकारी देने पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने गाज़नोद की पटवारी दीपमाला चोपड़ा और सेमलिया की पटवारी पूजा उपाध्याय की प्रशंसा की। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह बुधवार को गजनोद ग्राम में वृक्षारोपण के सिलसिले में पहुंचे थे। अमूमन कलेक्टर के दौरे पर लोग इकट्ठा हो ही जाते हैं। हमेशा की तरह कलेक्टर ने यहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं, फसल की स्थिति, गांव में बीमारी के बारे में पूछताछ की। इसी दौरान दीपमाला और पूजा से पूछा गया उन्होंने बताया कि हम पटवारी हैं तब कलेक्टर ने दोनों से राजस्व अभियान के तहत जारी अविवादित नामांतरण और बंटवारा के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में हमें शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। ताकि हम आने वाले दिनों में दावा कर सकें कि जिले में कोई भी अविवादित नामांतरण और बंटवारे का प्रकरण शेष नहीं है। उसके बाद अगर कोई जिलेवासी द्वारा अविवादित नामांतरण बंटवारे का प्रकरण शेष बताएगा तो उसे इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा कलेक्टर ने पटवारी द्वय से प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किए गए कार्यों की के बारे में पूछताछ की। बताया गया कि इस क्षेत्र में कुल जमा 542 खाते हैं। इनमें से 421 खाते अपलोड किए जा चुके हैं। शेष 110 खाते हैं।वह भी उनके जो कि गांव छोड़ कर जा चुके हैं या जिन के बंटवारे हो चुके हैं और उनके नाम शो नहीं हो रहे हैं । कुछ शासकीय सेवक हैं । कुछ शामिल खातेदार हैं। इस वजह से डाक्यूमेंट्स नहीं मिल रहे हैं और उनके डाटा अपलोड नहीं हो रहे हैं। कलेक्टर को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही इस कार्य को भी पूर्ण कर लिया जाएगा। यहां मौजूद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेहा साहू ने बताया कि बदनावर अनुभाग में कुल खाते 66 हजार 313 हैं। इनमें से 51 हजार 270 खाते अपलोड किए जा चुके हैं। यह 77 प्रतिशत से अधिक है। आने वाले दिनों में शेष खाते भी अपलोड कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button