सभी खबरें

भोपाल : सागर पब्लिक स्कूल की मनमानी, वसूल रहा है पूरी फीस, खुलेआम सरकार के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – देशभर सहित प्रदेश में जारी कोरोना (Corona) के कहर ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया हैं। कोरोना के कारण बीते दो माह से लॉक डाउन (Lock Down) लागू हैं। बीते दो माह से देशभर में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हैं। 

केंद्र और राज्य सरकारे (Central And State Government) मिलकर कोरोना के इस कहर से निपटने और लोगों को हर मुमकिन राहत देने का प्रयास कर रहीं हैं। बावजूद इसके कोई फायदा होता नज़र नहीं आ रहा हैं। 

खबर राजधानी भोपाल (Bhopal) की है, जहां शहर का जाना माना स्कूल सागर पब्लिक स्कूल (Sagar Public School) आज भी प्रदेश सरकार (State Government) के फैसलों की धज्जियां उड़ा रहा हैं। दरअसल, लॉक डाउन लागू होने के कारण प्रदेश के सभी स्कूल बंद है, बावजूद इसके स्कूल की और से पूरी पूरी फीस (Full Fees) वसूली जा रहीं हैं। 

जबकि सरकार ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि लाॅकडाउन शुरू होने (19 मार्च 2020) से लेकर उसके खत्म होने की अवधि तक सभी निजी स्कूल अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेंगे। इसके अतिरिक्त लिए जाने वाले लाइब्रेरी, विकास शुल्क, स्पोर्ट्स गतिविधियों के साथ कंप्यूटर फीस, एक्टिविटी, स्मार्ट क्लासेज, सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस या अन्य कोई फीस नहीं ली जाएगी। 

लेकिन शहर के बड़े स्कूलों की सूची में शामिल सागर पब्लिक स्कूल अपनी मन मानी करने से पीछे नहीं हट रहा। सरकार के निर्देश के बावजूद भी लगभग सभी फीस अभिभावकों से वसूली जा रहीं हैं। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button