कुक्षी : शरीर मे रोगप्रतिरोधक क्षमता मे वृद्धि करने हेतु काढ़ा पैकेट वितरण
कुक्षी से मनीष आमले की रिपोर्ट – वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु कुक्षी के कंटेंटमेन्ट क्षेत्र एमजी रोड ,भट्टी मोहल्ला, सुतार मोहल्ला, सुभाष मार्ग, भामी मोहल्ला आदि क्षेत्रो में काढ़ा के पैकेट घर घर जाकर वितरित किये गए। कुक्षी तहसील के नोडल अधिकारी डॉ अमित इस्के ने बताया कि आयुष विभाग मध्यप्रदेश की जीवन अमृत योजना अंतर्गत कुक्षी के विभिन्न कंटेटमेन्ट क्षेत्रो में धार जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ हंशा बारिया के निर्देशानुसार व जिला नोडल अधिकारी डॉ नरेश वागुल के मार्गदर्शन में त्रिकटु चूर्ण के पैकेट वितरित कर सेवन करने की विधि के साथ ही संक्रमण से सावधानियां बरतने हेतु समझाईश दी गयी।
त्रिकटु के अमृतमय सेवन द्वारा संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके। पैकेट वितरण विभिन्न कंटेटमेंट क्षेत्रों में अलग अलग टीमो द्वारा काढा पैकेट वितरित किये गए।
लॉक डाउन के दौरान कोरोना महामारी के कारण रेड जोन घोषित कुक्षी क्षेत्र में आयुष विभाग की टीमें विगत दिनों से सतत लोगों से संपर्क करते हुए उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु प्रयासरत हैं। जिसके फलस्वरूप कुक्षी तहसील कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त होने को अग्रसर हैं।
पैकेट वितरण में डॉ संजू अलावा, डॉ घनश्याम मीणा डॉ महेंद्र पाटीदार ,डॉ हेमन्त तलवाड़, आयुर्वेद कंपाउंडर बाबुलाल अलावा, विक्रम सिसोदिया, हीरालाल डावर, भंगड़ा जामोद, रेलम चौहान,गुन्दा अलावा, तथा दवासाज बच्चा चौहान, मनोहर सिंह बघेल, का भी सराहनीय सहयोग रहा।