सभी खबरें
भोपाल LIVE:- तू न थमेगा कभी, तू न थकेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, फील्ड पर तैनात पुलिस जवानों को एडीजी उपेंद्र जैन ने दिया संदेश
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- एडीजी उपेंद्र जैन ने इस वक्त फील्ड पर तैनात जवानों को संदेश दिया है और उनका उत्साहवर्धन किया है. एडीपी जैन ने अपने संदेश में अग्निपथ कविता का भी जिक्र किया है. एडीजी जैन ने कहा कि मेरे साथी पुलिसकर्मियों इस वक्त जिस निष्ठा के साथ आप लोग काम कर रहे हैं उस निष्ठा और आप सभी को मेरा सलाम.
एडीजी जैन ने पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि,
तू न थमेगा कभी, तू न थकेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ
लगातार देश के पुलिसकर्मी इस वक्त अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की सेवा में तत्पर हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी कोरोन संक्रमण की चपेट में आ गए पर फिर भी वह हार नहीं मान रहे हैं.