विधायक जी, आप दलबदलू तो हो गए, अब जो भाजपा से माल आया है उसे गऱीबों में बाँटिये – दिग्विजय सिंह
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में एक बार फिर सियासी दौर शुरू हो गया हैं। कांग्रेस और बीजेपी फिर आमने सामने आ गई हैं। बता दे कि अब कांग्रेस उन विधायकों का घेराव कर रही है जिन्होंने पार्टी से बगावत की, और बीजेपी का दामन थामा।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर पूर्व विधायक हरदीप डंग पर निशाना साधा।
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें एक बच्ची सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप डंग से कह रही है कि उसे भाजपा में नहीं जाना। दिग्विजय ने लिखा कि बहादुर बच्ची और उसके परिवार ने दलबदलू विधायक को करारा जवाब दिया। बधाई। भाजपा की सदस्यता अभियान चलाने के बजाय कोरोना के कारण लोगों की परेशानी दूर करें, पूर्व विधायक जी। जो भाजपा से माल आया है उसे सुवॉंसरा के गऱीबों में बाँटिये। भाजपा से कितना आया किसने दिया हमें सब मालूम हैं।