सभी खबरें

Breaking News – ट्रंप के दौर से पहले ही गिर गया मोटेरा स्टेडियम का गेट

ट्रंप के दौर से पहले ही गिर गया मोटेरा स्टेडियम का गेट


गुजरात के अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम ट्रंप के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है भव्य तैयारियों के बीच एक मोटेरा स्टेडियम का एक गेट एकाएक गिर गया। 
गौरतलब है कि टं्रप भारत के दौरे पर 24 फरवरी सोमवार को आ रहे हैं उनक इस्तकबाल को लेकर तैयारिया जोर शोर पर चल रही हैं। 
दरअसल मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड टं्रप और प्रधानमंत्री मोदी नमस्ते टं्रप कार्यक्रम के लिए यहां हिस्सा लेने आएंगे। 


 इस बीच स्टेडियम के जिस गेट नंबर 3 से राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी का आगमन होने वाले है वो अस्थायी गेट तेज हवा की वजह से गिर गया है हालांकि गनीमत रही कि इस घटना के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी संग भारत आ रहे हैं जहां दोनों सबसे पहले गुजरात जांएगे उसके बाद दोनो आगरा के ताजमहल का दीदार भी करेंगे। इसी के मद्देनजर तैयारियां अपने अंतिम मुकाम पर हैं जहां शहरों की दीवारों से लेकर परोसे जाने पकवानों तक को परोसने की तैयारियां की जा रही हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button