Breaking News : बीदर राजद्रोह केस: 2 महिलाएं होगी 14 दिन के लिए जेल के भीतर, जमानत पर होगी सुनवाई कल
बीदर राजद्रोह केस: 2 महिलाएं होगी 14 दिन के लिए जेल के भीतर, जमानत पर होगी सुनवाई कल
कर्नाटक के बीदर में शाहीन प्राइमरी और हाई स्कूल का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है. इस मामले में 2 महिलाओं को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने महिलाओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. दोनों महिलाओं की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनावई होगी. सत्र न्यायलय में इस मामले की मंगलवार को सुनवाई होगी. इस मामले को बेंगलुरु के वकीलों की एक टीम देख रही है.
जानिए क्या है मामला ?
कर्नाटक के एक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करने के आरोप में स्कूल और प्रबंधन पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक स्कूल में खेले गए एक नाटक के दौरान यह वाकया हुआ. यह घटना बीदर जिले की है.
इसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्ष्याल ने की थी. उनकी शिकायत पर बीदर जिले की दी न्यू टाउन पुलिस ने शाहीन स्कूल और उसके प्रबंधन पर 26 जनवरी को आईपीसी की धारा 124A और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया था.