सभी खबरें

प्रदेश में राज्य स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल का शुभारंभ, पर अतिथिविद्वानो की तरफ कोई ध्यान नहीं

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- आज कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में राज्यस्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलम्पिक खेल का शुभारम्भ किया है। खेल मंत्री जीतू पटवारी (JEETU PATWARI) ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जो वादा किया था आज उसे पूरा कर दिया है।
प्रदेश में प्रांतीय ओलम्पिक कहेल का शुभारम्भ बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया। एक तरफ कांग्रेस कहती है कि खजाना  खाली है अतिथि विद्वान् 54 दिन से धरने पर है जिनकी माली हालत बेहद खराब हो चुकी है उस तरफ मुख्यमंत्री और जीतू पटवारी का कोई ध्यान नहीं है।

ये बड़े नेता अतिथि विद्वानों पर बात करने से भी बच रहे हैं।
वहीँ दूसरी तरफ प्रांतीय ओलम्पिक खेल का शुभारम्भ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ये वादों को पूरा तो कर रहे हैं पर उन वादों को कौन पूरा करेगा जो उन्होंने अतिथि विद्वानों से किया है। आर्थिक स्थिति इतनी बुरी है कि एक अतिथि विद्वान् ने अपने मासूम बेटे का इलाज न हो पाने  से उसे खो दिया।

कल जीतू पटवारी भोपाल के IES UNIVERSITY  के 25th Inter Press Cricket Tournament में सम्मिलित होकर क्रिकेट का आनंद ले रहे थे। वहीँ दूसरी तरफ अतिथि विद्वान् मौसम की मार झेलते हुए धरने पर हैं पर उनकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है।

 

 

 

आज भोपाल की IES University के 25th Inter Press Cricket Tournament में सम्मिलित होकर क्रिकेट का आनंद लिया..। pic.twitter.com/8ZfKexO7o7

— Jitu Patwari (@jitupatwari) January 31, 2020 “>http://

आज भोपाल की IES University के 25th Inter Press Cricket Tournament में सम्मिलित होकर क्रिकेट का आनंद लिया..। pic.twitter.com/8ZfKexO7o7

— Jitu Patwari (@jitupatwari) January 31, 2020

 

 

जो वादा किया, निभाया..।
मध्यप्रदेश सरकार की इस अभिनव पहल से प्रदेश में प्रांतीय ओलंपिक खेलों के आयोजन के द्वारा खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का स्वर्णिम अवसर मिल रहा है..।तात्या टोपे स्टेडियम में राज्य स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल का शुभारंभ..।
– जीतू पटवारी –  

 

जो वादा किया, निभाया..।

मध्यप्रदेश सरकार की इस अभिनव पहल से प्रदेश में प्रांतीय ओलंपिक खेलों के आयोजन के द्वारा खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का स्वर्णिम अवसर मिल रहा है..।

– तात्या टोपे स्टेडियम में राज्य स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल का शुभारंभ..। pic.twitter.com/vPeq6DY6Yr

— Jitu Patwari (@jitupatwari) February 1, 2020 “>http://

जो वादा किया, निभाया..।

मध्यप्रदेश सरकार की इस अभिनव पहल से प्रदेश में प्रांतीय ओलंपिक खेलों के आयोजन के द्वारा खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का स्वर्णिम अवसर मिल रहा है..।

– तात्या टोपे स्टेडियम में राज्य स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल का शुभारंभ..। pic.twitter.com/vPeq6DY6Yr

— Jitu Patwari (@jitupatwari) February 1, 2020

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button