सभी खबरें
मैग्सेसे अवार्ड विजेता ने सावरकर को बताया अंग्रेजों का गुलाम, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़। रेमन मैग्सेसे अवार्ड विजेता Sandeep Pandey द्वारा सावरकर पर टिप्पणी करने के कारण केस दर्ज किया गया है. यह केस हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष Rajiv Kumar द्वारा दर्ज कराया गया है.
दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार संदीप पांडेय ने AMU में CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में कहा था कि सब लोग जानते हैं कि सावरकर अंग्रेजों से पेंशन लिया करते थे. उन्होंने अंग्रेजों से माफ़ी मांगी थी. और वे अंग्रेजों के ग़ुलाम थे.
इस बात के आधार पर ही राजीव कुमार ने संदीप पर IPC की धारा 153a (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और 505 (1)b (लोग या समुदाय को अपराध करने के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि संदीप पांडेय मानवाधिकार कार्यकर्ता है.