"पानीपत" का विरोध युवकों ने की तोड़फोड़
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर बुधवार को शहर में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान युवाओं की एक टोली ने हाट रोड स्थित जगत टॉकीज में घुसकर तोड़फोड़ कर मैनेजर के साथ मारपीट भी की। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। युवकों की यह हरकत कैमरे में भी कैद हो गई है।
इसी आधार पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट और धमकाने सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिल्म के विरोध में जाट समाज के लोगों ने ज्ञापन भी सौंपा। कहा कि इसमें महाराजा सूरजमल को लेकर जो दृश्य दिखाया गया है, वह उनकी छवि को अपमानित करने वाला है।
फिल्म के इस दृश्य के वजह से विरोध हो रहा है
फिल्म में महाराजा सूरजमल को पेशवा सदाशिव राव से संवाद के दौरान इमाद को दिल्ली का वजीर बनाने व आगरा का किला उन्हें सौंपे जाने की मांग करते दिखाया गया है। इस पर पेशवा सदाशिव राव आपत्ति जताते हैं और अहमदशाह अब्दाली के खिलाफ युद्ध में साथ देने से सूरजमल इनकार कर देते हैं। जाट समाज को इसी दृश्य पर आपत्ति है।