ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

महिलाओं के सशक्तिकरण और देश को सशक्त बनाने में महिला आरक्षण की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका- विजयवर्गीय

इंदौर। केंद्र सरकार ने 19 सितंबर 2023 को नए संसद भवन में पहला विधेयक महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया है। संसद के निचले सदन में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिलाओं को लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण दिलाने वाला ये बिल पेश किया। वहीं इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संसद में महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर ये बिल पास हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने इस बिल के लिए इतना शुभ दिन चुना। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश मे महिलाओं को सम्मान देते है, उन्हें सीता,गीता, दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती कहते है उनकी पूजा करते है। यह बिल देश को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए है। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि जब देश दिवाली, ईद, क्रिसमस के त्यौहार एक दिन बन सकता है तो चुनाव एक दिन क्यों नहीं हो सकते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button