शीतकालीन सत्र स्थगित : जरुर दिए जाएंगे विधायकों के सवालों के जवाब…..लेकिन रखी गई ये शर्त
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – इस साल शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से प्रस्तावित था और 30 दिसंबर तक चलना था, लेकिन सत्र से पहले कराई जा रही कोरोना जांच में विधानसभा के 60 से अधिक कर्मचारी और 10 विधायक कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद सर्वदलीय बैठक में सर्व सम्मति से सत्र को स्थगित करने का फैसला लिया गया हैं। अब फरवरी-मार्च 2021 में प्रस्तावित बजट सत्र होगा।
लेकिन विधायकों के सवालों के जवाब जरुर दिए जाएंगे। शिवराज सरकार द्वारा जवाबों को लिखित में भेजा जाएगा परंतु विधायक जवाबों को सावर्जनिक नहीं कर पाएंगे।
दरअसल, इस बार विधायकों द्वारा विधानसभा में 950 प्रश्न और 200 से ज्यादा ध्यानाकर्षण लगाए है, लेकिन सत्र के स्थगित होने के चलते शिवराज सरकार के मंत्रियों द्वारा विधायकों को प्रश्न और ध्यानाकर्षण सूचनाओं का जवाब लिखित में भेजा जाएगा। लेकिन इसमें एक शर्त रखी गई है कि जब तक जवाबों को पटल पर नहीं रख दिया जाता, तब तक कोई भी विधायक इनके उत्तर सार्वजनिक नही कर सकेंगे।