कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन में उतरी महिलाएं, ट्रैक्टर चलाकर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में होंगी शामिल
कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन में उतरी महिलाएं, ट्रैक्टर चलाकर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में होंगी शामिल
हरियाणा:- 26 जनवरी से लगातार देशभर में किसान आंदोलन चल रहा है. आज किसानों ने सीमा पर ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन किया.26 जनवरी को किसानों की परेड मार्च में भाग लेने के लिए जींद में एक महिला ट्रैक्टर चलाना सीख रही है।
महिला ने कहा कि “26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे। अगर सरकार नहीं मानेगी तो ट्रैक्टर-ट्राली लेकर परेड करेंगे, जिसके लिए हम ट्रेनिंग ले रहे हैं। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।”
कृषि कानून के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी:-
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 43वें भी जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया,”आज हम लोग ट्रैक्टर रैली करने वाले हैं हमारा रूट यहां से टिकरी बॉर्डर उसके बाद वहां से गाज़ीपुर बॉर्डर रहेगा। हम अपना हक लेकर ही जाएंगे.
सिंघु बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
गाज़ीपुर बॉर्डर से राकेश टिकैत,भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है। हमारा रूट यहां से डासना है उसके बाद अलीगढ़ रोड पर हम रुकेंगे वहां लंगर होगा फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे।हम सरकार को समझाने के लिए ये कर रहे हैं
कृषि कानूनों के खिलाफ बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। हमारा ये मार्च 26 जनवरी के लिए तैयारी है।”
तो वही हरियाणा नूंह में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए कुंडली-मानेसर-पलवल टोल प्लाज़ा (KMP) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सब इंसपेक्टर ने बताया, “प्रशासन ने पूरा प्रबंध किया है। किसान रैली का कोई भी ट्रैक्टर KMP पर नहीं चढ़ने दिया जाएगा, टोल पर ही रोक लिया.