सभी खबरें

mp विधानसभा में नही कर पाएंगे अब इन शब्दों का इस्तेमाल, बनाई गई पूरी लिस्ट

मध्यप्रदेश/भोपाल:-माध्यप्रदेश का मानसून सत्र आगामी 9 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है। यह सत्र 4 दिन ही चलेगा,12 अगस्त को इसका समापन हो जाएगा। इसी बीच खबर है की माध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक हो या कोई भी नेता असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल कोई नही कर सकेगा ।दरअसल आपत्ति जनक शब्दों के इस्तेमाल से बैठकों में वाद विवाद की स्थिति निर्मित होने लगती थी। इसलिए इन सभी शब्दों को विधानसभा में बोलने पर लगेगी रोक।
 खबर के अनुसार माननीय,विधानसभा सत्र के दौरान पप्पू, फेकू, बंटाधार, चोर, झूठा, आदि असंसदीय शब्दों का  इस्तेमाल नही कर सकेंगें। यदि कोई नेता अपने संबोधन में इन शब्दों का इस्तेमाल करता है तो उसे विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ही चेतावनी दी जाएगी. माना जा रहा है कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामे ओर शोर-शराबे से बचने और चर्चा का विषय बेहतर करने के लिए असंसदीय शब्दों पर रोक लगाई गई। 

एक खास बात और कि माध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए विधानसभा में एंट्री के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य हो गया है।इसके तहत जिन विधायकों , नेताओ ने वैक्सीन लगवा लिया होगा उनको मानसून सत्र में भाग लेने का मौका मिलेगा । और जिन लोगों ने वैक्सीन की एक भी डोज़ नही ली होगी उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने नही दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button