आग लगाने पर ही CA इंस्टीट्यूट कुआ क्यों खोदता, पहले से क्यों नहीं करते तैयारी? मात्र परीक्षा के 16 दिन शेष,आख़िर छात्र सेंटर सुधरवाये या परीक्षा की तैयारी करें ?

आग लगाने पर ही CA इंस्टीट्यूट कुआ
क्यों खोदता, पहले से क्यों नहीं करते तैयारी?
मात्र परीक्षा के 16 दिन शेष,आख़िर छात्र सेंटर सुधरवाये या परीक्षा की तैयारी करें ?

द लोकनीति डेस्क भोपाल

विगत एक दिन पहले CA इंस्टीटयूट ने जारी किया थी helpline number और helpline mail

कुछ शिक्षकों ने छात्रों की समस्याओं का हल कराने का जिम्मा उठाया .. 

लेकिन बड़ा सवाल यह है  – क्या आखरी समय पर इतनी समस्या सुलझाते रहना संभव है या छात्र पढ़ाई पर ध्यान दे ? 

यूं तो CA निकालने की लिए जवानी निकल जाती है
छात्रों का साफ़ कहना – यह पढ़ाई CA की है , कोई B com
की नही 

आखिर क्यों ग्रह मंत्रालय की गाइडलाइन्स की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहा CA इंस्टिट्यूट ..


क्यों हिटलर शाही पर उतारू है ICAI ?

ICAI के इस मेंबर  के ट्वीट पर नजर आता है बीच का रास्ता ,
आखिर ICAI क्यों नही कर रहा है इसे अमल 

ट्वीट मे विक्रम बियानी जी का कहना है कि बच्चों की इन्ही समस्याओं को क्यों न कुछ दिनों मे सुलझाकर exam जनवरी मे कराये जाए जिस से एग्जाम भी हो जाएंगे और समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा ! 

इस से छात्रों का रुका हुआ जीवन भी आगे बढ़ेगा , और CA की परीक्षाएं भी आगे की समय पर होंगी !

Exit mobile version