सभी खबरें

प्रियंका चोपड़ा ने क्यों और किसे किए 20,000 जोड़ी जूते दान

प्रियंका चोपड़ा ने क्यों और किसे किए 20,000 जोड़ी जूते दान

अगर इस दुनिया को कोई खत्म होने से बचा रहा है तो वो है हमारे मेडिकल स्टॉफ यानि कि हेल्थ वर्कर्स। इसी कड़ी में दुनियाभर के सेलेब्स अपने-अपने तरीके से इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में डोनेशन देने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने ऐलान किया है कि वो 20,000 जोड़ी जूते दान करेंगी. प्रियंका चोपड़ा भारत में कोरोना वायरस से लड़ रहे हेल्थ वर्कर्स को 10,000 जोड़ी जूते दान करेंगी. इसके अलावा वो 10,000 जोड़ी जूते लॉस एंजेलिस में भी डोनेट करेंगी. प्रियंका ने क्रोक्स के साथ मिलकर केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में सार्वजनिक और सरकारी अस्पतालों को जूते देंगी. ग्लोबल यूनिसेफ की राजदूत प्रियंका ने कहा, देश भर में कोविड-19 के खिलाफ जुटे हेल्थकेयर पेशेवर हमारे सच्चे सुपरहीरो हैं. हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे हर रोज काम कर रहे हैं और हमारे लिए लड़ रहे हैं.

क्या कहा प्रियंका ने

View this post on Instagram

Healthcare professionals around the world are working everyday to ensure our safety and fighting for us on the frontlines. Their courage, commitment and sacrifices are saving innumerable lives in this global pandemic. 🙏🏽⁣ ⁣ While we cannot even imagine what’s it like to be in their shoes, over the past several weeks, @crocs has donated thousands of pairs to the heroes in these photos to ensure that they are not only comfortable in them, but safer in them too. Because of this, I’m so proud to partner with them to give 10,000 pairs to healthcare workers at @cedarssinai in Los Angeles and 10,000 more to healthcare professionals in public/government hospitals across India. 💛

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने कहा, हेल्थ वर्कईस के साहस, प्रतिबद्धता और बलिदान से इस वैश्विक महामारी में असंख्य जीवन बच रहे हैं. जबकि हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि उनकी स्थिति इस समय क्या होगी. इस दौरान हम कम से कम उन्हें इन हालात में सहज होने में मदद कर सकते हैं. उनके काम की प्रकृति ऐसी है कि उनके लिए अपने कपडे और जूते साफ रखना आसान नहीं है. प्रियंका ने कहा कि हम खुश हैं कि ऐसा महान काम करने वालों के लिए कुछ कर सकें. आशा है कि यह इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में इन देखभाल करने वालों की मदद करेगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button