जब देश पर संकट आया था तब बरसाये थे स्वास्थ्य कर्मियों पर फूल, अब आवाज दबाने की कोशिश ?
जब देश पर संकट आया था तब बरसाये थे स्वास्थ्य कर्मियों पर फूल, अब आवाज दबाने की कोशिश ?
नई दिल्ली/राजकमल पांडे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में वेतन विसंगतियों को लेकर नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल चल रही है. मंगलवार को हड़ताली नर्सिंग कर्मचारी नारेबाजी करते हुए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाॅक की ओर बढ़ रहे थे. तभी सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक रोका जिससे एक नर्स को गंभीर चोंट आई नर्सिंग यूनियन का कहना है कि ‘‘जब देश पर संकट आया था तब हमने योद्धाओं की तरह काम किया और अब हम अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. तो प्रषासन हमारी आवाज दबाने और हमने कुचलने का प्रयास कर रही है.
गौर तलब है कि वहीं अब हाई कोर्ट ने एम्स में नर्सों की हड़ताल पर रोक लगा दी है. एम्स प्रशासन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद कोर्ट ने हड़ताल पर रोक लगाते हुए नर्सों को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है. वहीं एम्स ने कोर्ट को भरोसा दिलाया है कि हड़ताली नर्सों की जो भी मांगे हैं उन्हें हम पूरा करने की कोशिश करेंगे.