सभी खबरें

जब अचानक थम गए सैकड़ों प्राइवेट बसों के पहिए, हज़ारों यात्री होते रहे परेशान, ये है मामला

ग्वालियर – बुधवार को ग्वालियर से चलने वाली सैकड़ों प्राइवेट बसों के पहिए अचानक थम गए और बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पर जाने की वजह मुख्य बस स्टैंड से चलने वाली बसों द्वारा सवारियां ले जाना बताया जा रही हैं। 

हड़ताल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस ऑपरेटरों को समझाने की कोशिश की। लेकिन बस ऑपरेटर अपनी जिद पर अड़े रहे। 

बस ऑपरेटरों का कहना है कि मुख्य बस स्टैंड से चलने वाली बसें इस रूट से निकलते हुए हमारी सवारी ले जाती हैं जबकि इनका रूट यहाँ से नहीं हैं। उनके सवारी ले जाने से हमें आर्थिक नुकसान हो रहा हैं। 

ग्वालियर शहर के झांसी रोड पर नाका चंद्र बदनी के पास स्थित प्राइवेट बस से चलने वाली करीब 150 बसें बुधवार को नहीं चलीं। जिसके कारण हज़ारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि यहाँ से करीब 2 से 3 हजार यात्री रोज यात्रा करते हैं। इधर, बसों की हड़ताल के चलते डबरा, दतिया, गुना, शिवपुरी की तरफ जाने वाले यात्री परेशान होते रहे।

झांसी रोड पर नाका चंद्र बदनी के पास स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से करीब 150 बसें आसपास के जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाती हैं। लेकिन आज बस ऑपरेटरों ने अचानक बसों के पहिये रोक दिये और हड़ताल पर चले गए।  हडताल के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं।

बस ऑपरेटर्स की मांग है कि मुख्य बस स्टैंड से चलने वाली बसें उनके रूट की सवारियां रास्ते से न बैठाएं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button