जब आपस में भिड़े कैबिनेट मंत्री और पूर्व मंत्री, जमकर हुआ विवाद, ये है पूरा मामला
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर विवाद छिड़ गया। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इस मामले को लेकर आपस में भिड़ गए। दरअसल, शिवराज सरकार इसे हटवा रही थी और कांग्रेसी विरोध कर रहे थे। विरोध इतना बढ़ गया की कैबिनेट मंत्री और पूर्व मंत्री आपस में भीड़ गए।
इस मामले में मंत्री विश्वास सारंग का कहना था कि मूर्ति को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा हैं। रोटरी छोटी होने से यहां ट्रैफिक जाम हो जाता था। मूर्ति हटाने से रोटरी बड़ी की जा सकेगी और ट्रैफिक व्यवस्था ठीक की जाएगी। इससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और ओवर ब्रिज के ट्रैफिक को भी मदद मिलेगी।
इधर, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना था कि बीजेपी के नेता क्रांतिकारियों का अपमान कर रहे हैं। बता दे कि पूर्व मंत्री के समर्थन में कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान, मनोज शुक्ला सहित कई कांग्रेसी सामने आए, और इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। बाद में विवाद थमते ही सभी नेता वहां से रवाना हो गए।
वहीं, हालात की नज़ाकत को देखते हुए मौके पर पहले ही काफी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।