पॉलिटिकल डोज़राज्यों से

“जब मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें बोलने का अधिकार नहीं”, बुरहानपुर कलेक्टर को CM ने फटकारा, ये है मामला

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस समय फूल एक्शन मोड़ में है, वो लगातार आला अधिकारियों के साथ बैठके तो कर हो रहे है, इसके अलावा अधिकारियों की जमकर क्लास भी ले रहें है। इसी सिलसिले में आज सीएम ने बुरहानपुर कलेक्टर को फटकार लगा दी।

दरअसल, बुरहानपुर कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के कार्यक्रम में शिरकत की थी। जिस वक्त मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान सीएम को बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह इधर उधर बात करते हुए दिखाई दे गए। इस पर सीएम नाराज हो गए और उन्हें कार्यक्रम के दौरान ही फटकार लगा दी।

सीएम शिवराज ने कहा कि जब मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें बोलने का अधिकार नहीं। मैं सबकी गतिविधियों पर नज़र रखा हुआ हूं। इसके एक दिन पहले उन्होंने पानी की समस्या से दो चार हो रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए उन्हीं के बीच खड़े होकर भोपाल नगर निगम कमिश्नर को फोन लगा दिया था। बात दे कि सीएम शिवराज सिंह दो दिन में दो अफसरों की क्लास लगा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button