मध्यप्रदेश में घोटाले का नया नाम "बीजेपी"!! फिर हुआ गेहूँ घोटाला

मध्यप्रदेश में घोटाले का नया नाम “बीजेपी”!! फिर हुआ गेहूँ घोटाला
सीहोर/गरिमा श्रीवास्तव:-मध्यप्रदेश में चावल घोटाले के बाद अब गेहूं घोटाला शुरू हो चुका है.
सीहोर जिले की आष्टा मंडी में बड़ा घोटाला हुआ.
बता दें कि आष्टा मंडी से 50 टन सड़ा हुआ बदबूदार गेहूं बरामद किया गया.
इतनी ज्यादा मात्रा में गेहूं बरामद होने के बाद अधिकारी लीपापोती करने में जुट गए.. बोरियों में रखे गेहूं को सीहोर का बताया..
मध्यप्रदेश में अब घोटाले का नया नाम बीजेपी है। जब से सत्ता में बीजेपी की सरकार आई है दिन-ब-दिन घोटाला सामने आ रहा है. पहले चावल घोटाला और अब गेहूं घोटाला…..
उत्तर प्रदेश से अवैध तरीके से सागर बेचने के लिए आया पांच ट्रक गेंहू बरामद किया गया है। यह गेंहू कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों को बांटा जाना था। जिन ट्रकों में यह गेहूं रखकर रखा गया था उन सभी ट्रकों पर कोविड-19 खाद रसद आपूर्ति हेतु लिखा हुआ है।
अधिकारियों ने जांच में यूपी से आए गेहूं को राय वेयर हाउस के सामने खड़े ट्रकों में भरा हुआ पाया, जहां से ट्रेक्टर ट्राली में भरकर उसे खरीदी केंद्रों पर भेजा जा रहा था। मौके से तीन ट्रक गेंहू की बोरियों से भरे हुए और दो ट्रक खाली मिले। खाली ट्रकों का गेंहू ट्रालियों में भरा हुआ मंडी प्रांगण में बरामद किया गया।
लोगों ने बताया कि गेहूं घोटाला लंबे समय से चल रहा है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गेहूं की बोरी पर एफसीआई उत्तर प्रदेश की मुहर लगी हुई है.