ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें
चुनाव का मतलब ही क्या है? दो मिनट में गिरा और बना दी जाती है सरकार : BJP MLA नारायण त्रिपाठी
भोपाल : हिमेश अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल, एक बार फिर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा हैं।
विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की दो मिनट में जब सरकार गिरा दी जाती है और दो मिनट में बना दी जाती है, वोही हाल अगर पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में होगा तो चुनाव का मतलब क्या है?
नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि वर्तमान में चल रही चुनाव प्रक्रिया का कोई फायदा नहीं जब सारी प्रक्रिया का लाभ किसी एक पार्टी विशेष को पहुंचाना हो। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके इलाके में सक्षम अधिकारी व कर्मचारी बीजेपी को वोट दिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने खुलेआम नाम लेते हुए कहा कि बीजेपी के पक्ष में सरकारी अधिकारी कर्मचारी जिस तरह से काम कर रहे हैं वह देखकर उन्हें बड़ा दुख होता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब चुनाव नहीं होना चाहिए बल्कि विधानसभा की तरह हा की जीत हुई, ना की हार हुई प्रक्रिया का पालन करते हुए किसी दल विशेष को सर्टिफिकेट दे देना चाहिए