सभी खबरें

MP बीजेपी में क्या चल रही है अंतरकलह!  विभागिय मंत्री ने PM के कार्यक्रम मे शामिल होने से किया इनकार

इंदौर/प्रियंक केशरवानीः- एमपी की राजनीति में क्या किसी तरह का चल रहा है मनमुटाव, बीजेपी के नेताओं मे नही हो रही एक दूसरे से जुगलबंदी, दरअसल देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में इंदौर टॉप पर बरकरार है। वहीं अब इंदौर मे कचरे से बायो सीएनजी बनाने का प्लांट स्थापित किया गया है। बड़ी खबर यह है कि इस प्लांट का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। लेकिन उससे पहले ही एमपी मे सियासी भूचाल की स्थिति बन गई है, विभागिय मंत्री ने कार्यक्रम से दूरी बना ली है।

जानकारी के मुताबिक, लोकार्पण के आमंत्रण-पत्र से मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम गायब है, ऐंसे मे अब मंत्री नाराजगी दिया रहे हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा – मां अहिल्या कि पावन नगरी इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गोबर धन प्लांट का लोकार्पण अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आत्मीय स्वागत और अभिनदंन…स्वास्थगत कारणों से में कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं इस उपलब्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी आपको हार्दिक बधाई एवं आभार।

बता दें कि शिवराज कैबिनेट में मुख्यमंत्री के करीबी है भूपेंद्र सिंह, मप्र सरकार की तरफ से ओबीसी आरक्षण का मामला भी भूपेंद्र सिंह ही हैंडल कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button